Home » Web-stories » Jobs » Milk Supply in Audi बैंक की नौकरी छोड़ ऑडी में दूध बेच रहा हरियाणा का युवक, युवाओं को स्‍टार्टअप का संदेश

Milk Supply in Audi बैंक की नौकरी छोड़ ऑडी में दूध बेच रहा हरियाणा का युवक, युवाओं को स्‍टार्टअप का संदेश

Milk Supply in Audi

Milk Supply in Audi : आज जहां लोग नौकरी के पीछे भाग रहे हैं वहीं इस युवा ने बैंक की नौकरी छोड़ खुद का स्‍टार्टअप शुरू करने का संदेश दिया हैं। जी हां, यहां हरियाणा के फर‍िदाबाद का यह युवा बैंक की नौकरी छोड़कर दूध बेचने का काम कर रहा है, वो भी ऑडी कार से। आइए जानते हैं एक रिपोर्ट

टोटल हरियाणा न्‍यूज : 33 साल की उम्र और बैंक की नौकरी से इस्‍तीफा देकर यह युवा ने ऑडी कार से दूध की सप्‍लाई दे रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद के इस युवा का कहना है कि लग्‍जरी गाडि़यों का शोक है। जो बैंक की नौकरी से कभी पूरा नहीं होता। शोक पूरा करने के लिए वह दूध का काम कर रहा है। फरीदाबाद की कालोनियों में 120 लीटर दूध की रोज सप्‍लाई करके वह मोटी आमदनी कमा रहा है।

अमित भड़ाना ने बताया कि वह 50 लाख की ऑडी कार से सप्‍लाई दे रहा है। इसके लिए शहर में ही उसे 60 किलोमीटर तक रोज गाड़ी चलानी पड़ रही है। इसके लिए वह 400 रुपये का पेट्रोल खर्च कर रहा है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस काम में मुनाफा कितना है।

इस युवक ने बताया कि दूध से जो आमदनी होती है उससे सारे खर्च निकालने के बाद बचत भी अच्‍छी खासी हो जाती है। हालांकि उसने अपनी टोटल आए नहीं बताई। महंगी गाडि़यां चलाने का शौक ने ही उसे नौकरी छोड़ने पर मजबूत किया।

युवक ने बताया कि वह अपने पिता का बिजनेस आगे बढ़ाकर अपने शौक पूरे कर रहा है। फरीदाबाद के गांव मोहताबाद गांव के रहने वाले अमित ने बताया कि उसने पहले 8 लाख रुपये कीमत की बाइक हार्ले डेविडन पर दूध लोगों के घरों तक पहुंचाया है।

इसी सप्‍ताह खरीदी है ऑडी कार

भड़ाना ने बताया कि उसने दूध बेचने के लिए ऑडी कार इसी सप्‍ताह खरीदी है। दूध बेचने वाले के पास ऑडी की A3 कैब्रियोलेट गाड़ी लोगों के लिए भी आश्‍चर्य का कारण बना है।

वहीं बड़ाना ने बताया कि 120 लीटर दूध बाइक पर बेचना मुश्किल हो रहा था। इसलिए उसने यह गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी में छत खुलने और बंद होने वाली है। जो मौसम के हिसाब से अरजेस्‍ट हो जाती है।

क्‍यों छोड़ी बैंक की नौकरी

अम‍ित बड़ाना ने बताया कि उसने बीकॉम की बढ़ाई की है। इसके बाद उसने HDFC बैंक में काम किया। जब कोरोना काल आया तो बैंक जाना छूट गया। इसी दौरान भाई के साथ दूध के काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। बस यहीं से उसके जीवन ने एक नया मोड़ लिया।

इस काम में उसे भी मजा आने लगा। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2021 में बैंक की नौकरी छोड़ दी। जब नौकरी छोड़ी उस समय वह मैनेजर की पोस्‍ट पर काम कर रहा था।

नौकरी छोड़कर उसने अपने भाई के साथ दूध का काम शुरू कर दिया। अब वह अकेले की 120 लीटर दूध की सप्‍लाई करता है। अमित ने बताया कि उनके बाड़े में छह भैंस और 32 गाय है।

क्‍या करता है अमित का परिवार

अमित बड़ाना ने बताया कि वह साधारण परिवार से है। उसकी मां एक गृहणी है और पिता गांव में ही खेती करते हैं। इसके अलावा उसके दो भाई है, एक उसके साथ दूध का काम करता है और दूसरा इवेंट मैनेजर की नौक्‍री करता है।

वहीं अमित के शौक को लेकर उसके पिता ने कहा कि उसका बेटा शुरू से ही बाइक और गाड़ी चलाने का शौकिन है। वह सारा खर्चा अपनी कमाई से ही निकालता है। शौक पूरा करने के लिए वह मेहनत भी जी तोड़ करता है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

error: Content is protected !!