- तीन साल की बेटी से ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर मां करती थी अश्लील हरकतें, दोनों गिरफ्तार
- दोनों ने बच्ची से अश्लील हरकत का वीडियो भी बनाया, बच्ची के पिता को धमकाया
- बच्ची ने मजिस्ट्रेट के सामने सिर हिलाकर अपने साथ हुए इस जघ्न्य अपराध की भरी हामी
- महिला का फोन जब्त कर फारेंसिक जांच के लिए भेजा, कानूनी राय भी लेगी पुलिस
crime alert : अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी के साथ ब्वायफ्रेंस से दुराचार करवाया। खुद भी ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर मासूस से अश्लील हरकतें की। इस मां ने ममता को तार-तार कर दिया। आत्मा को झकझोर देने वाले इस वाक्या को सुनकर ही मन कह उठता है-यह मां भगवान नहीं है।
यह मामला मोहाली में सामने आया है। यहां एक मां ने ममता को शर्मसार कर दिया। इस मां ने अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी से दुराचार करवाया। अपने प्रेमी के साथ बेटी के सामने ही संबंध बनाए। इससे भी जब मन नहीं भरा तो ब्वायफ्रेंड से बच्ची के साथ दुराचार करवाकर उसका वीडियो भी बना लिया।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हमारे प्राचिन वेद पुराणों में मां को भगवान का रूप बताया गया है। बच्चे के चेहरे पर पहली मुस्कान मां को देखकर ही आती है। सोचो ऐसी शैतान मां को देखकर उस मासूम पर क्या बीत रही होगी जिसके साथ दुराचार हुआ है। मोहाली में तीन साल की बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है।
मामले में पुलिस ने बच्ची की मां समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपीमां का ब्वायफ्रेंड है जिसके साथ उसका एक साल से अफेयर चल रहा था। मासूम बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को धरा है।
शिकायर्ता पिता ने बताया कि वह बिजनसमैन है और अक्सर काम के सिलसिले में विदेश जाता रहता है। उसकी पत्नी अपने ब्वायफ्रेंड से बच्ची से दुराचार करवाती थी। इतना ही नहीं खुद उसका वीडियो भी बनाती थी। दोनों बच्ची के सामने ही संबंध भी बनाते थे।
पत्नी और और उसका पुरुष मित्र बच्ची को गलत तरीके से छूते थे। इस बात का पता तब चला जब महिला के पति को उसके मोबाइल से बेटी का अश्लील वीडियो मिला। वीडियो देख पिता के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई।
दादा गौतम गोहाणा की जलेबी खाण तै नाटग्या
इस मामले की शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपीमां और उसके ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपीकी पहचान रणजीत सिंह (30 साल) निवासी मानसा (पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी महिला का फोन जब्त कर फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस यह भी जांचेगी कि कहीं आरोपितों ने बच्ची के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तो नहीं डाले हैं।
पुलिस शनिवार को इस मामले में कानूनी राय भी लेगी। बच्ची को पुलिस ने शाम को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां उसने सिर हिलाकर अपने साथ हुए इस जघ्न्य अपराध की हामी भरी।
इन धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला
दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत दुष्कर्म करने की धारा 65/2, धमकी देने के लिए धारा 351/2 और प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड फ्राम सेक्सुअल आफेंस (पोक्सो) की धारा छह और किसी सरकारी व्यक्ति का रूप धारण करने के लिए धारा 204 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सहमी हुई बच्ची की काउंसिलिंग कराएगी
पुलिस ने पीड़ित बच्ची को शाम को 164 के बयान दर्ज करवाने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। बच्ची काफी सहमी हुई थी। मजिस्ट्रेट ने जब बच्ची से बात करने की कोशिश की तो वह कुछ बोल नहीं पाई।
बस सिर को हां में हिलाकर अपने उपर हुए जुर्म की कहानी बयान की। पुलिस का कहना है कि बच्ची की मनोचिकित्सक से काउंसिलिंग करवाएगी। जब बच्ची बयान देने के लिए मानसिक तौर पर काबिल हो जाएगी तब उसे मजिस्ट्रेट के सामने दोबारा पेश किया जाएगा।
crime alert : आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताकर पिता को धमकाया
आरोपी रणजीत सिंह ने खुद को एक पुलिस अधिकारी बताकर बच्ची के पिता को धमकाया। पीड़ित मासूम के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धकी दी थी कि उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो बहुत बुरा अंजाम होगा।
आरोपी ने इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहनकर हथियारों के साथ अपने कई वीडियो भी डाले हुए हैं। उसने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने शिकायत की तो वह उनको झूठे मामले में गिरफ्तार करवा देगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने उसे शुक्रवार को संगरूर के मुनक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपीकी पुलिस की वर्दी और हथियार अभी बरामद किए जाने हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि वह पुलिस की वर्दी और हथियार कहां से लाया।
crime alert इस तरह हुआ मामले का खुलासा
पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि 14 फरवरी को उसने अपनी पत्नी और उसके ब्वायफ्रेंड को होटल के एक कमरे में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा था। यह होटल भी आरोपी के किसी रिश्तेदार का बताया जा रहा है।
फरवरी में ही वह काम के सिलसिले में विदेश गए थे तब आरोपी रणजीत सिंह पांच दिन तक उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर ही रुका था। जब वह लौटे तो शक होने पर उन्होंने पत्नी का फोन चेक किया।
जब बेटी का वीडियो देखा तो वह दंग रह गया। इसके बाद ही उन्हें बच्ची पर अत्याचार के बारे में पता चला। जब इस बारे में पत्नी से बात की तो आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
